सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान के युवाओं ने संभाली सेवा की कमान

ब्यूरो चीफ सतीश पाण्डेय, सब तक एक्सप्रेस
राबर्ट्सगंज (सोनभद्र)।
सूर्य देव की उपासना के महापर्व छठ पर राबर्ट्सगंज नगर के सजौर नहर घाट पर छठी माई की भव्य आरती के दौरान ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान के युवाओं ने व्रतधारियों का आशीर्वाद लिया और पूरे आयोजन में सेवा की बागडोर संभाली।
नगरपालिका परिषद राबर्ट्सगंज की ओर से सजौर घाट पर छठी माई की आरती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर अभियान से जुड़े सभी युवा साथी यह सुनिश्चित करने में जुटे रहे कि किसी भी व्रतधारी को कोई असुविधा न हो।
पूरे विधानसभा क्षेत्र 401 में अलग-अलग छठ घाटों पर अभियान के सेवा कैंप लगाए गए, जहां युवाओं ने रात-दिन जुटकर सफाई, व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सहायता का कार्य किया।
सजौर घाट पर हुई भव्य आरती के दौरान अंकित तिवारी, सर्वेष तिवारी, अमित पाण्डेय, ऋषभ चौबे, टिंकुल तिवारी, आकाश मोदनवाल, विक्की पटेल, विजय चौहान, आकाश चौहान, सत्रुघ्न बिन्द, दिनेश चेरो, रविकान्त पाण्डेय, श्रीकान्त पाण्डेय सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।
युवाओं के इस समर्पण भाव और सेवा भावना से छठ घाटों पर पहुंचे श्रद्धालु प्रसन्न दिखाई दिए और आयोजन का माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा।



