सजौर नहर घाट पर छठ मइया की भव्य आरती, युवाओं की सेवा भावना बनी मिसाल

वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस।
सोनभद्र। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सजौर नहर घाट पर भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान के संयोजक युवा समाजसेवी संदीप मिश्रा के नेतृत्व में नौजवान साथियों ने व्रतधारियों की सेवा के लिए विशेष व्यवस्था की।
संदीप मिश्रा ने बताया कि अभियान के युवा साथी लगातार दिन-रात सक्रिय रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। घाट पर साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
इस अवसर पर अंकित तिवारी, सर्वेष तिवारी, अमित पांडेय, रिषभ चौबे, टिन्कल तिवारी, आकाश मोदनबाल, विक्की पटेल, विजय चौहान, आकाश चौहान, सत्रतुधन बिंद, दिनेश चेरो, रविकांत पांडेय, श्रीकांत पांडेय समेत सैकड़ों युवाओं ने मिलकर सेवा कार्यों में योगदान दिया।
युवाओं ने छठ घाटों पर सेवा शिविर लगाकर व्रतधारियों की मदद की और उनकी जरूरतों का ध्यान रखा। शाम के समय छठ मइया की भव्य आरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए युवाओं की समाजसेवा को प्रेरणास्रोत बताया।



