घोरावल में बच्चों ने दिखाया खेल कौशल, ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ सफल समापन

वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र (घोरावल)। शिक्षा क्षेत्र घोरावल के परिषदीय विद्यालय केवली परिसर में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस मौके पर परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में न्याय पंचायत लहास की टीम ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। विजेता खिलाड़ियों को शील्ड, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पटेल ने बताया कि दो दिनों तक चले इस आयोजन में दौड़, कबड्डी, खो-खो समेत कई खेलों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर चयनित प्रतिभागी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जो डायट परिसर में आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन दीनबंधु त्रिपाठी ने किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को विधायक घोरावल डॉ. अनिल कुमार मौर्य और ब्लॉक प्रमुख दीपक पटेल ने संयुक्त रूप से किया था। इस दौरान शिक्षकों के बीच आयोजित कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता ने भी खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, महामंत्री इंद्रप्रकाश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सौरभ कार्तिकेय, महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष कौसर जहां, सहित दीनबंधु त्रिपाठी, दिनेश दुबे, मयंक दुबे, संजय मिश्र, शिवशंकर, राजीव, नंदकुमार, लवकुश, अखिलेश सिंह, सुनील, राजेश पटेल, संतोष शुक्ला और अमित पांडेय मौजूद रहे।



