लगातार बारिश से किसानों की फसलें हुई बर्बाद, नुकसान की समीक्षा व मुआवजे की मांग

वरिष्ठ संवाददाता राम अनुज धर द्विवेदी, सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र।
लगातार चार दिनों से हो रही बरसात ने जिले के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में खड़ी धान की फसल के साथ-साथ खलिहान में रखी फसलें भी बारिश के पानी में भीगकर खराब हो रही हैं। इस स्थिति को लेकर सामाजिक संगठन पूर्वांचल नवनिर्माण किसान मंच के नेता गिरीश पांडे ने गहरी चिंता जताई है।
किसान नेता ने कहा कि जिले के कई गांवों में खेत जलमग्न हैं और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी सोनभद्र को एक्स अकाउंट पर टैग करते हुए मांग की है कि राजस्व कर्मियों के माध्यम से रोजाना फसलों की समीक्षा कराई जाए और नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
गिरीश पांडे ने कहा कि जब सरकार बड़े कारोबारियों को नुकसान पर लाखों-करोड़ों रुपये की सहायता दे सकती है, तो अन्नदाताओं के लिए भी संवेदनशील होकर राहत पैकेज जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक उन्नति में किसानों का योगदान सबसे बड़ा है, ऐसे में उनकी पीड़ा को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।



