
वरिष्ठ संवाददाता: राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र।
देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को लेकर शुक्रवार को शाहगंज बाजार स्थित संकट मोचन त्रिमुहानी पर श्रद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मोहम्मद सेराज हुसैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल सिंह पटेल ने कहा कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व में देश में अमन, भाईचारा और एकता का वातावरण था। उनके समय में सभी धर्मों के लोग एकजुट होकर देश की तरक्की में योगदान देते थे।
वहीं जिला सचिव मोहम्मद सेराज हुसैन ने कहा कि इंदिरा गांधी और सरदार पटेल जैसे नेताओं के कारण भारत विश्व पटल पर मजबूत हुआ। आज की सरकारें उन्हीं की योजनाओं के नाम बदलकर प्रस्तुत कर रही हैं, जबकि उनका वास्तविक श्रेय कांग्रेस की नीतियों और नेतृत्व को जाता है।
कार्यक्रम में कांग्रेस सेवा दल के जिला सचिव शिवपूजन विश्वकर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे देश की एक सशक्त और दूरदर्शी नेत्री थीं।
इस अवसर पर राम रूप शुक्ला, सीमू सिंह पटेल, रविशंकर तिवारी, भोला सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।



