सब तक एक्सप्रेस, नीमकाथाना
नीमकाथाना शहर के वार्ड नंबर 17 में जाम की समस्या अब लोगों के लिए रोजमर्रा की परेशानी बन चुकी है। यहां स्थित बहुमंजिला इमारत में संचालित निजी जीवन रेखा रिसर्च अस्पताल के बाहर प्रतिदिन घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अस्पताल परिसर में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने से मरीजों और उनके परिजनों के वाहनों की लाइनें सड़क तक फैल जाती हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। यह समस्या पिछले 5-6 वर्षों से लगातार बनी हुई है, लेकिन प्रशासन और यातायात पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
यह स्थिति केवल वार्ड 17 तक सीमित नहीं है — बल्कि कपिल मंडी, सुभाष मंडी, खेतड़ी मोड़, राजकीय चिकित्सालय के सामने, गांवड़ी मोड़ और अन्य कई क्षेत्रों में भी यही हाल है। इन स्थानों पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होने के कारण सड़कें संकरी हो गई हैं और कई गलियों में तो अब एक ऑटो तक नहीं निकल सकता।
स्थानीय नागरिकों ने नीमकाथाना प्रशासन और यातायात पुलिस से मांग की है कि अतिक्रमण हटाने और पार्किंग व्यवस्था सुधारने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन नियमानुसार कार्यवाही करे, तो शहर को अतिक्रमण और जाम की समस्या से काफी राहत मिल सकती है।
— सब तक एक्सप्रेस, नीमकाथाना



