उमरियाटॉप न्यूजदिल्लीपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजभोपालमध्य प्रदेश

सट्टा कारोबारी कर रहा SECL की भूमि पर बेखौफ अतिक्रमण, जिम्मेदार अधिकारियों पर उठे सवाल

सब तक एक्सप्रेस, उमरिया।
रिपोर्ट — ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी

उमरिया जिले के नौरोजाबाद क्षेत्र के मुंडी खोली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। एसईसीएल (South Eastern Coalfields Limited) की भूमि पर सट्टा कारोबारी द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किए जाने की जानकारी सामने आई है।

सूत्रों के मुताबिक, यह सब एसईसीएल के कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ समय से सट्टा कारोबार में सक्रिय कुछ व्यक्तियों ने एसईसीएल की जमीन पर अवैध कब्जा जमाना शुरू कर दिया है।

आरोप है कि संबंधित विभाग के अधिकारी इस पर जानबूझकर आंख मूंदे हुए हैं, जिससे अतिक्रमण की यह गतिविधि दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि जहां यह अतिक्रमण किया जा रहा है, वह भूमि खनन क्षेत्र से जुड़ी संवेदनशील संपत्ति है, जिस पर किसी भी तरह का निजी निर्माण या कब्जा पूरी तरह अवैध है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और एसईसीएल प्रबंधन से मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो यह अतिक्रमण भविष्य में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा दोनों के लिए खतरा बन सकता है।

ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
उमरिया से राहुल शीतलानी की रिपोर्ट, सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!