
रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी लखनऊ के डालीबाग इलाके में बने 72 फ्लैटों की योजना का लोकार्पण किया। यह फ्लैट माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को आवंटन पत्र भी दिए और कहा कि जो गरीबों या सरकारी जमीन पर कब्जा करेगा, उसे लेने के देने पड़ जाएंगे।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की छवि को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। पिछले साढ़े आठ वर्षों में बिना रुके और बिना झुके माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि जो लोग माफियाओं को संरक्षण देते हैं या उनके समर्थन में खड़े होते हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि अब उत्तर प्रदेश में माफिया राज नहीं चलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग गरीबों की जमीन हड़पते हैं, व्यापारियों का अपहरण करते हैं या बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करते हैं, उनका यही हाल होगा। उन्होंने कहा कि माफिया खुद नहीं उखड़ेगा, उसे उखाड़ना पड़ेगा।
योगी ने बताया कि फिलहाल प्रत्येक फ्लैट की कीमत 10.70 लाख रुपये है, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल होने के बाद लाभार्थियों को 2.50 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर ये फ्लैट बने हैं, वहां की कीमत आने वाले समय में एक करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।
सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 60 लाख गरीबों को आवास दिए जा चुके हैं और करीब 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। दंगे खत्म हो गए हैं और अब सभी पर्व शांतिपूर्वक मनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब यूपी निवेश और विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट सेंटर खोले जाएंगे, जहां युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, बृजलाल, संजय सेठ, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।



