SECL की जमीन पर तेजी से बढ़ रहा अतिक्रमण, जिम्मेदार अधिकारियों पर उठे सवाल
सब तक एक्सप्रेस — उमरिया
रिपोर्ट: ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
उमरिया जिले के नौरोजाबाद क्षेत्र के मुंडी खोली से एसईसीएल (South Eastern Coalfields Limited) की भूमि पर बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध अतिक्रमण का मामला सामने आया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह सब जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत का परिणाम हो सकता है।
सूत्र बताते हैं कि कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी सीसीएल/SECL की संवेदनशील भूमि पर कब्जा लगातार जारी है। गरीबों को रोक दिया जाता है जबकि अमीर और प्रभावशाली लोगों के निर्माण कार्य पर कोई रोक-टोक नहीं की जा रही—जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जिस भूमि पर कब्जा किया जा रहा है वह खनन क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण संपत्ति है, जिस पर किसी भी प्रकार का निजी निर्माण पूरी तरह अवैध है। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद है और विभागीय अधिकारी इस पर आंख मूंदे हुए हैं।
लोगों ने प्रशासन और SECL प्रबंधन से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा दोषी अधिकारियों और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो यह अवैध कब्जा कानून-व्यवस्था और सुरक्षा दोनों के लिए खतरा साबित हो सकता है।




