
सब तक एक्सप्रेस — जयपुर— कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर। उपाध्याय मुनि 108 श्री गुप्तिसागर जी गुरुदेव एवं मुनि 108 श्री प्रमाणसागर जी गुरुदेव की प्रेरणा से श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ यात्रा संघ, दिल्ली द्वारा आयोजित 12वीं वार्षिक श्री सम्मेद शिखरजी यात्रा इस वर्ष भव्य स्तर पर आयोजित की जा रही है। प्रवक्ता श्री जिनेश जैन के अनुसार इस धार्मिक यात्रा में देशभर से 11,000 से अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे।
यह विशाल रेल यात्रा 14 नवम्बर 2025 को जयपुर सहित देश के कई प्रमुख शहरों से एक साथ रवाना होगी। श्रद्धालु जैन समाज के सर्वोच्च तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी पहुँचकर पर्वतराज की वंदना करेंगे।
यात्रा के दौरान आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध एवं सात्विक भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की है। तीर्थ क्षेत्र पर भी निवास, भोजन और सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया गया है।
जयपुर से यात्रा की संपूर्ण व्यवस्थाओं का संचालन पीयूष जैन एवं अजय जैन (दिल्ली) द्वारा किया जा रहा है।
धार्मिक भक्ति, सामाजिक एकता और संगठन क्षमता का यह अनोखा संगम श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ यात्रा संघ, दिल्ली द्वारा प्रस्तुत एक अनुपम उदाहरण माना जा रहा है।
सब तक एक्सप्रेस — जयपुर



