उदयपुरजयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

पाटन में बड़ी कार्रवाई: 13 ओवरलोड वाहन जब्त, 21 लाख रुपये का जुर्माना

पुलिस, खनन और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई

सब तक एक्सप्रेस
रिपोर्ट — शिंभू सिंह शेखावत, सीकर/नीमकाथाना।

पाटन। राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को पाटन क्षेत्र में पुलिस, खनन एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने ओवरलोड और नियम विरुद्ध चल रहे डंपरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने 13 अवैध डंपरों को जब्त कर उन पर लगभग 21 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

यह संयुक्त कार्रवाई पाटन के रैला इलाके में की गई, जहां ओवरलोड, बिना तिरपाल, बिना स्पीड गवर्नर और नंबर प्लेट पर गलत तरीके से गिरीश लगाकर चल रहे वाहनों की जांच की गई।

परिवहन निरीक्षक राजेंद्र मीणा ने बताया कि हाल ही में जयपुर में हुए एक बड़े हादसे के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। जांच के दौरान परिवहन विभाग ने नियमों का उल्लंघन कर रहे 13 डंपरों को सीज कर उन पर भारी अर्थदंड लगाया।

नीम का थाना के सहायक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि टीम में अजमेर, जयपुर, दोसा से आए SMI नरेंद्र सिंह शक्तावत, विजिलेंस से प्रताप सिंह मीणा, तथा नीमकाथाना का स्थानीय स्टाफ शामिल था।
पाटन और डाबला पुलिस ने भी इस संयुक्त कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं और अवैध परिवहन पर रोक लग सके।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!