
सब तक एक्सप्रेस न्यूज | उदयपुर
उदयपुर। तारा संस्थान में लायंस क्लब द्वारा एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान में रह रहे वृद्धजनों को स्नेहपूर्वक भोजन परोसा गया। लायन ललित भंडारी और लायन रेणु भंडारी के सक्रिय सहयोग और आर्थिक समर्थन से आयोजित इस सेवा कार्य में क्लब के सदस्यों ने सेवा भाव से भोजन वितरण किया।
क्लब सचिव यतीन्द्र सिंह बाबेल ने भी कार्यक्रम में अपनी सेवाएँ देते हुए वृद्धजनों के साथ समय बिताया और उनकी आवश्यकताओं का हाल जाना।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. मीना बाबेल ने कहा—
“यह सेवा कार्य वास्तव में अनूठा था। समाज के उन लोगों तक पहुँचकर उनकी सहायता करना, जिन्हें इसकी सबसे अधिक जरूरत है — यही सेवा का सच्चा स्वरूप है।”
लायंस क्लब ने भविष्य में भी इसी प्रकार के जनसेवा और सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने की बात कही।
— सब तक एक्सप्रेस न्यूज



