
सब तक एक्सप्रेस, जयपुर
जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (JSCL) ने शहर में विकसित अपनी प्रमुख स्मार्ट परियोजनाओं को नजदीक से दिखाने के उद्देश्य से प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के वरिष्ठ मीडिया प्रतिनिधियों के लिए विशेष भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान प्रतिनिधियों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC), राजस्थान विधानसभा संग्रहालय और एसएमएस स्टेडियम स्थित खिलाड़ियों के पुनर्वास केंद्र का दौरा कराया गया।
भ्रमण की शुरुआत ICCC भवन से हुई, जहाँ जयपुर, नागपुर, मुंबई और गोवा से आए वरिष्ठ पत्रकारों और संपादकों को स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने शहर के डिजिटल प्रबंधन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ICCC शहर का “डिजिटल नर्व सेंटर” है, जहाँ से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग, पर्यावरण निगरानी और सीसीटीवी मॉनिटरिंग की रियल-टाइम निगरानी की जाती है। इससे शहर की शहरी सेवाएँ अधिक पारदर्शी, तेज और प्रभावी बनती हैं।
इसके बाद मीडिया प्रतिनिधियों ने राजस्थान विधानसभा संग्रहालय का अवलोकन किया, जहाँ डिजिटल और इंटरएक्टिव माध्यमों के जरिए राज्य की विधायी इतिहास, संसदीय परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों को दर्शाया गया है। यह संग्रहालय युवाओं और नागरिकों को लोकतंत्र को गहराई से समझने का अवसर प्रदान करता है।
अंत में प्रतिनिधियों ने एसएमएस स्टेडियम स्थित JSCL द्वारा निर्मित पुनर्वास केंद्र का दौरा किया। यह आधुनिक केंद्र चोटिल खिलाड़ियों के उपचार और रिकवरी के लिए अत्याधुनिक उपकरणों और डिजिटल मॉनिटरिंग तकनीकों से लैस है।
मीडिया प्रतिनिधियों ने सभी परियोजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ये पहलें तकनीकी नवाचार, नागरिक सुविधा और शहर के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
कार्यक्रम में JSCL के अधिशाषी अभियंता नरेंद्र गुप्ता, सहायक अभियंता मोहम्मद ईमरान खान, पीईओ राघव गुप्ता और राजवीर राठौर उपस्थित रहे।



