छतरपुर जिले के नवनियुक्त जिला प्रभारी प्रभाकर शुक्ला का सम्मान, वरिष्ठ पत्रकारों व मित्रगणों ने किया अभिनंदन

चंदला से सब तक एक्सप्रेस की विशेष रिपोर्ट
चंदला।
राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत द्वारा छतरपुर जिले के जिला प्रभारी अध्यक्ष के रूप में प्रभाकर शुक्ला की नियुक्ति के बाद चंदला नगर में हर्ष का माहौल रहा। इस अवसर पर चंदला सर्किट हाउस में नगर के वरिष्ठ पत्रकारों एवं उनके मित्रगणों ने प्रभाकर शुक्ला का पुष्प गुच्छ एवं सम्मान प्रतीक भेंटकर हृदयपूर्वक स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने संगठन को मजबूत बनाने, निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने और पत्रकार हितों के संरक्षण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प जताया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रभाकर शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—
“यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा है। मैं पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण और संगठन के विस्तार के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”
चंदला के पत्रकारों और शुभचिंतकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।



