उमरियाटॉप न्यूजबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजमध्य प्रदेशराज्य

बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में विशेष कैमरा ट्रैप दल का गठन, बाघ आकलन 2026 की तैयारियां तेज

बांधवगढ़। सब तक एक्सप्रेस |

विशेष रिपोर्ट,राहुल शीतलानी।

अखिल भारतीय बाघ आकलन 2026 की तैयारी को गति देते हुए बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में विशेष कैमरा ट्रैप दल का गठन किया गया है। इसी क्रम में 9 नवम्बर 2025 को इको सेंटर ताला में विशेष कैमरा ट्रैप प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें रिज़र्व के 9 परिक्षेत्रों से चुने गए 27 फील्ड स्टाफ (प्रत्येक परिक्षेत्र से 3 सदस्य) को प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य फील्ड टीम को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कैमरा ट्रैप को सटीक तरीके से स्थापित करने की तकनीकी जानकारी देना था। क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय के अनुसार, गठित दल बाघ आकलन के दौरान बांधवगढ़ और शहडोल वनवृत्त के सभी परिक्षेत्रों में कैमरा ट्रैप लगाने का कार्य करेगा। इन कैमरों से मिलने वाला डेटा बाघों व अन्य वन्यजीवों की सटीक गणना में अहम भूमिका निभाएगा।

इस पहल से बांधवगढ़ लैंडस्केप को देश में अग्रणी बनाने और मध्य प्रदेश को दोबारा “टाइगर स्टेट” का दर्जा दिलाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

प्रशिक्षण उपसंचालक प्रकाश कुमार वर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर महावीर पांडेय (वन परिक्षेत्र अधिकारी कल्लावाह), कमलेश नंदा, मोहित खटीक, उमंग उपाध्याय और धीरेन्द्र शुक्ला ने प्रतिभागियों को कैमरा ट्रैप इंस्टालेशन की बारीक तकनीकें समझाईं।

इस विशेष पहल से बांधवगढ़ में बाघ संरक्षण और वैज्ञानिक आकलन की प्रक्रिया और अधिक मजबूत होने की उम्मीद है।

ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
उमरिया से राहुल शीतलानी की रिपोर्ट, सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!