
लखनऊ। सब तक एक्सप्रेस |
राजधानी लखनऊ का जनेश्वर मिश्र पार्क आगामी 23 नवम्बर 2025 को ‘दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव’ का साक्षी बनेगा। पूज्य गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से ‘श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार, उत्तर प्रदेश’ द्वारा आयोजित यह भव्य कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा।
कार्यक्रम में मा. सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। आयोजकों का कहना है कि इस उत्सव का उद्देश्य “हम एक बनें, हम नेक बनें” के मंत्र के साथ गीता के ज्ञान को जन-जन तक पहुँचना है।
प्रेस वार्ता में रखी गई कार्यक्रम की रूपरेखा
रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जीओ गीता परिवार के जनरल सेक्रेट्री प्रदीप मित्तल व उत्तर प्रदेश संयोजक मणि प्रसाद मिश्र (से.नि. IAS) ने बताया कि जीओ गीता अभियान देश और विदेश में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने कहा कि:
- “जीओ गीता केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में गीता के सार को जागृत करने का अभियान है।”
- “गीता बच्चों में संस्कार, युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा, परिवारों में प्रेम और समाज में समरसता का आधार है।”
उन्होंने यह भी बताया कि यह उत्सव वर्ष 2026 की गीता जयंती की तैयारियों का प्रेरणादायी पड़ाव है। संस्था का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति गीता को जाने, समझे और जीवन में उतारे।
उत्सव में होंगी प्रेरक प्रस्तुतियां
23 नवम्बर को जनेश्वर मिश्र पार्क (गेट नं. 6, गोमती नगर विस्तार) में आयोजित होने वाले इस उत्सव में प्रमुख संतों का आशीर्वाद, विशिष्ट गीता पाठ, प्रेरणादायक प्रवचन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। आयोजकों ने कहा कि समाज में नैतिकता, सद्भाव और सकारात्मक सोच का प्रसार ही गीता का वास्तविक संदेश है।
समाज से अपील
वक्ताओं ने मीडिया और जनता से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़ें और “हर क्षेत्र में पहुँचे गीता ज्ञान” के संकल्प को व्यापक बनाएं।
जीओ गीता का संदेश:
“गीतामय हो उत्तर प्रदेश,
समरस-संस्कारित बने प्रदेश,
घर-घर पहुँचे गीता संदेश।”



