
संवाददाता: मदन कुमार केशरवानी, सब तक एक्सप्रेस
कौशांबी। जनपद न्यायाधीश जे.पी. यादव के निर्देशन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इंटर कॉलेज, देवखरपुर में बच्चों के अधिकार, पॉक्सो एक्ट और शोषण के विरुद्ध अधिकार विषय पर साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने छात्रों को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान तथा विभिन्न कानूनों में निहित बाल अधिकार, पॉक्सो कानून, तथा बच्चों के शोषण से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाल अधिकारों का हनन न केवल बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास को प्रभावित करता है, बल्कि उनकी सीखने की क्षमता को भी कमजोर करता है।
इसके साथ ही जिला मिशन समन्वयक पूनम पाल (महिला कल्याण विभाग) ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, सखी केंद्र और निराश्रित महिला पेंशन जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
वन स्टॉप सेंटर की सदस्य वीणा रानी ने बताया कि यह केंद्र घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न और अन्य प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे कानूनी, चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक और पुलिस सहायता प्रदान करता है। यह योजना सभी महिलाओं को त्वरित और प्रभावी सहायता सुनिश्चित करती है।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
सब तक एक्सप्रेस — कौशांबी



