
सूरज पोसवाल / सब तक एक्सप्रेस
मेहंदीपुर बालाजी। पाटोली गांव में चल रही श्रीरामकथा में बुधवार को मेहंदीपुर बालाजी धाम के पीठाधीश्वर महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज का आगमन हुआ, जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान दो जेसीबी मशीनों पर सवार होकर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा की और “जय श्री राम” व “जय श्री बालाजी महाराज” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
कथा स्थल पर महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने कथा वाचक व्यास महाराज को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं, व्यास महाराज ने भी महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज का अभिनंदन किया। ग्रामीणों की ओर से 51 किलो फूलों की विशाल माला और शॉल ओढ़ाकर महंत महाराज का विशेष सम्मान किया गया।
महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने कहा कि “जहां रामकथा होती है, वहां हनुमान जी का वास होता है। मेहंदीपुर बालाजी हनुमान जी का पवित्र स्थल है, और इसके आस-पास के सभी गांव इस पावन भूमि का हिस्सा हैं।” उन्होंने कहा कि रामकथा जैसे धार्मिक आयोजन समाज में धर्म, भक्ति और सद्भाव के प्रसार का माध्यम हैं।
इसके बाद महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज का करणपुर गांव में भी श्रद्धापूर्वक स्वागत किया गया। बताया गया कि पाटोली में चल रहे भंडारे के लिए प्रतिदिन उपयोग में आने वाला शुद्ध देसी घी महंत महाराज द्वारा प्रदान किया जा रहा है। साथ ही, भंडारे में पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं को बूंदी प्रसाद वितरण भी उन्हीं की देखरेख में किया जा रहा है।
डॉ. नरेशपुरी महाराज का 51 किलो फूलों की माला से हुआ भव्य स्वागत।



