खनन हादसा: बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना, दो मजदूरों की मौत – कई के दबे होने की आशंका

सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र से सतीश पाण्डेय की रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। कृष्णा माइनिंग वर्क्स के प्रो. दिलीप केशरी एवं मक्सूदन सिंह के खदान क्षेत्र में पहाड़ी पत्थर दरकने से भारी मात्रा में मलबा नीचे आ गिरा। हादसे में दो मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना उस समय हुई जब ब्लास्टिंग के लिए ड्रिलिंग का काम चल रहा था। शुरुआती जानकारी के अनुसार ड्रिलिंग के दौरान अचानक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में मौजूद, सभा स्थल से मात्र 5 किमी दूर हुआ हादसा
हादसा उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने आए हुए थे। घटना स्थल, मुख्यमंत्री के सभा स्थल से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर बताया जा रहा है।
स्थानिय लोगों ने बताया कि खनन माफियाओं में कानून का कोई डर नजर नहीं आता। वर्ष 2012 के बड़े खनन हादसे के बाद भी यह क्षेत्र बार-बार ऐसी घटनाओं का केंद्र बनता रहा है।

रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, बचाव कार्य जारी
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और राहत टीम मौके पर पहुंच गई है। मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है। कुछ मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है।
घटना का स्थान:
ओबरा थाना क्षेत्र, बिल्ली मारकुंडी खनन जोन
घटना से जुड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहें — सब तक एक्सप्रेस पर सबसे पहले, सबसे तेज़।



