
सब तक एक्सप्रेस
शैलेन्द्र यादव, विशेष संवाददाता
बहराइच। गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के उपलक्ष में आयोजित नैतिक शिक्षा परीक्षा का परिणाम आज रविवार को बाबा सुंदर सिंह बधिर विद्यालय के प्रांगण में घोषित किया गया। यह परीक्षा गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल, लुधियाना — बहराइच यूनिट द्वारा आयोजित की गई थी।
कार्यक्रम में बहराइच शहर के विभिन्न विद्यालयों—ब्लू बेल्स एकेडमी, संत पथिक विद्यालय, हैप्पी हार्ट पब्लिक स्कूल, बाबा सुंदर सिंह बधिर विद्यालय, श्रीवास्तव कोचिंग सेंटर, डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल, ऐम्स इंटरनेशनल स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पुष्पा देवी आदर्श विद्या मंदिर आदि—के लगभग 85 विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
साथ ही सभी विद्यालयों के प्रिंसिपल्स को भी अंगवस्त्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
⭐ मुख्य अतिथियों ने किया सम्मान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश डालमिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपीकांत शर्मा, श्रीमती पुष्पेंद्र कौर, श्रीमती सविता वर्मा तथा मिस यूनिवर्स खिताब विजेता विशेष अतिथि मौजूद रहीं। अतिथियों ने मंच से सभी प्रतिभागियों को मेडल और शील्ड प्रदान कर उत्साहित किया।

बहराइच यूनिट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा जसकीरत कौर को विशेष सम्मान—अंगवस्त्र, शील्ड तथा अन्य पुरस्कार—प्रदान किए गए।
सरस्वती विद्या मंदिर की माही सिंह, सृष्टि और मारिया अवस्थी को भी विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया।
⭐ कई क्षेत्रों में हुई परीक्षा
यह नैतिक शिक्षा परीक्षा 30 अगस्त को बहराइच यूनिट द्वारा मिहींपुरवा, मटेरा, रामपुर मथुरा, बिसवां आदि क्षेत्रों के कई विद्यालयों में भी आयोजित की गई थी। उन क्षेत्रों का परिणाम पहले ही घोषित किया जा चुका था, जबकि आज बहराइच शहर का परिणाम जारी किया गया।
⭐ उपस्थित रहे
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ सहित गुरविंदर सिंह, विजय बहादुर गुप्ता, मनप्रीत कौर, बलजीत कौर, परमजीत कौर, शरणजीत कौर, दसमिंदर पाल सिंह, सतिंदर पाल सिंह, आलोक श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, प्रीति कौर, पुष्पेंद्र कौर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
— सब तक एक्सप्रेस



