सीतापुर में वन विभाग का जागरूकता अभियान—ग्रीन चौपाल में लोगों को दी पर्यावरण की जानकारी

सब तक एक्सप्रेस
वरिष्ठ संवाददाता: शैलेन्द्र यादव
सीतापुर। लहरपुर रेंज में पर्यावरण संरक्षण को लेकर वन विभाग की ओर से एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय वन अधिकारी लहरपुर के निर्देश पर किया गया, जिसका संचालन अभिषेक सिंह ने किया।
बैठक में गाँव में ग्रीन चौपाल लगाई गई, जहां लोगों को बताया गया कि पेड़-पौधों को बिना वजह न काटें, पर्यावरण को नुकसान न पहुँचाएँ और अधिक से अधिक पौधे लगाएँ। ग्रामीणों को सर्दी के मौसम में वन्यजीवों की गतिविधियों के बारे में भी समझाया गया। अधिकारियों ने कहा कि ठंड में जंगली जानवर अपने ठिकानों से बाहर आ सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें और किसी जानवर को नुकसान न पहुँचाएँ।
कार्यक्रम में वन विभाग के इंद्रबली, सुनील कुमार (उप क्षेत्रीय वन अधिकारी), रविकांत वर्मा, अरविंद कुमार और राजकुमार वर्मा सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
— सब तक एक्सप्रेस



