जिलाधिकारी ने सीतापुर में कई सड़कों के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता पर दिया जोर

सब तक एक्सप्रेस
शैलेन्द्र यादव, सीतापुर
सीतापुर। जनपद में चल रहे विभिन्न सड़कों व निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने गुरुवार को कई स्थलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार्यों की प्रगति, उपयोग की जा रही सामग्री और स्वीकृत योजनाओं के अनुरूप काम की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने गौरिया भिठौरा मार्ग से रामनगर संपर्क मार्ग, लोधखेरवा से गौशाला होते हुए बड़ी कुसौली मार्ग, पानी टंकी से पोल्ट्री फार्म तक के मार्ग, गंगापुर नसिरापुर से महसुई मार्ग, कोरौना से रामगढ़ चीनी मिल तक परिक्रमा मार्ग, कल्ली–नैमिषारण्य–पनाहनगर मार्ग से बाइपास निर्माण, 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग तथा मिश्रिख–मछरेहटा मार्ग सहित कई प्रमुख निर्माण कार्यों की स्थिति जानी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री, डिजाइन, स्वीकृत बजट, परीक्षण रिपोर्ट और सैंपल की गुणवत्ता की भी जांच कराई तथा आवश्यक सैंपल लैब भेजने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि
- निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाए।
- सड़कों के किनारे मानकों के अनुसार पटरी (साइड स्ट्रिप) अवश्य बनाई जाए।
- निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता रीमा सोनकर, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
— सब तक एक्सप्रेस



