अयोध्या में बसपा नेता सुरेश मांझी का ऐतिहासिक स्वागत, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब

सब तक एक्सप्रेस।
अयोध्या। बहुजन समाज पार्टी में हाल ही में शामिल हुए लोकप्रिय समाजसेवी और उभरते युवा नेता सुरेश मांझी का अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को जगह-जगह भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया गया। सड़कें समर्थकों से खचाखच भरी रहीं, फूल-मालाओं, जयकारों और ढोल-नगाड़ों के बीच माहौल किसी विजय जुलूस जैसा नजर आया।
प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता लेने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे सुरेश मांझी के स्वागत में गांवों और कस्बों से लोग बड़ी संख्या में उमड़े। हर पड़ाव पर कार्यकर्ताओं, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया।
“2027 में बसपा रचेगी नया इतिहास” — सुरेश मांझी
स्वागत समारोह के दौरान समर्थकों को संबोधित करते हुए बसपा नेता सुरेश मांझी ने कहा कि
“उत्तर प्रदेश का 2027 का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होगा और बसपा एक बार फिर नया इतिहास रचेगी। आने वाला समय बहन जी का है।”
उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती को प्रदेश की सबसे सशक्त और निर्णायक नेता बताते हुए कहा—
“बहन मायावती जी ही वह आयरन लेडी हैं जिन्होंने हमेशा सभी वर्गों का सम्मान और विकास सुनिश्चित किया है। हमें उनके हाथों को मजबूती देनी ही होगी।”
“लड़ूंगा और जीतकर दिखाऊंगा”
संभावित चुनाव लड़ने की बात पर सुरेश मांझी ने कहा—
“यदि बहन जी और प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल जी का आशीर्वाद मिला तो मैं चुनाव लड़ूंगा और अयोध्या की जनता के आशीर्वाद से जीतकर दिखाऊंगा। मेरा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ जनसेवा है।”
जगह-जगह लगाए गए नारे
कार्यक्रम के दौरान समर्थकों ने लगातार नारे लगाए—
- “बहन जी का मिशन पूरा होगा”
- “अयोध्या में बसपा जीतेगी”
- “सुरेश मांझी—आप बढ़ते रहो, हम आपके साथ हैं”
सभी वर्गों की रही जबरदस्त मौजूदगी
स्वागत कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में सभी वर्गों और धर्मों के लोग मौजूद रहे। युवाओं और महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। रास्तेभर जगह-जगह स्वागत हुआ और जनसैलाब बढ़ता चला गया।
अंत में जनसमूह ने सुरेश मांझी के उज्ज्वल भविष्य और बसपा को 2027 में मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
— सब तक एक्सप्रेस



