उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदिल्लीदेशभक्तिधार्मिकबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजराज्यलखनऊसीतापुर

स्कॉलर्स होम स्कूल के वार्षिकोत्सव में रचनात्मकता और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन

विशेष संवाददाता – शैलेन्द्र यादव
लखनऊ, 16 नवंबर

गोमतीनगर स्थित स्कॉलर्स होम स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव 2025 बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। पूरे कार्यक्रम में बच्चों की कला, संस्कृति और संवेदनाओं का अनोखा संगम देखने को मिला। विद्यार्थियों ने अपनी विविध प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग प्रस्तुतियों से हुई। ‘बार्बी वर्ल्ड’ ने बच्चों की कल्पनाशीलता और जोश से माहौल को खुशनुमा बना दिया। उसके बाद मंच पर ‘लायन किंग’ की प्रस्तुति आई, जिसमें संघर्ष, आत्मविश्वास और जीवन मूल्यों का संदेश दिया गया। वहीं ‘सिंड्रेला’ ने आशा, सकारात्मकता और सद्गुणों की शक्ति को खूबसूरती से दर्शाया।

हिंदी नाटक ‘हम क्यों हुए पराए’ ने कार्यक्रम की भावनात्मक धारा को और गहरा कर दिया। वृद्धाश्रम के मार्मिक दृश्य ने दर्शकों को परिवार और बुजुर्गों के प्रति बदलते दृष्टिकोण पर सोचने को मजबूर कर दिया।

इसके अलावा ‘पिरामिड’, ‘कराटे’ जैसे प्रदर्शन बच्चों के अनुशासन और टीमवर्क की मिसाल बने। ‘थेस्पियन ऑफ वेलौर’ की अभिनय प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। वहीं भरतनाट्यम, बैले और स्पैनिश डांस की संयुक्त प्रस्तुति ने भारतीय और वैश्विक नृत्य विधाओं का सुंदर संगम पेश किया। ‘युगों की गाथा’ ने भारतीय संस्कृति और इतिहास की जीवंत झलक दिखाई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल विक्रम कुमार (एडिशनल डायरेक्टर जनरल, एनसीसी उत्तर प्रदेश) ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्कॉलर्स होम बच्चों को न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहा है बल्कि उनकी प्रतिभा को भी निखार रहा है। विशिष्ट अतिथि योगेश्वर राम मिश्रा, सदस्य–उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा अधिकरण, ने भी बच्चों की मेहनत और प्रस्तुति की प्रशंसा की।

इस अवसर पर अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन अखिलेश जायसवाल, पूर्व कमिश्नर जगत राज त्रिपाठी और पूर्व सूचना आयुक्त स्वदेश कुमार भी उपस्थित रहे।

विद्यालय की निदेशक सरिता जायसवाल और प्रधानाचार्या अनुपम सिंह ने छात्रों और शिक्षकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष अजय कुमार ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

वार्षिकोत्सव पूरे दिन उत्साह, ऊर्जा और उमंग के साथ चलता रहा और अंत में बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी के दिल जीत लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!