जलभराव और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा सक्रिय
चेयरमैन को सौंपा पत्र, सड़क–नाली सुधार और अतिक्रमण हटाने की माँग तेज

ब्यूरो चीफ — सतीश पाण्डेय, सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। शहर में जल निकासी और मूलभूत सुविधाओं की खराब स्थिति को लेकर आज किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद सोनभद्र की चेयरमैन को एक पत्र सौंपा गया। यह पत्र नगर विकास मंत्री को संबोधित था, जिसमें नगर की बड़ी समस्याओं को तत्काल सुलझाने की मांग की गई है।
मोर्चा ने कहा कि न्यू कॉलोनी से चण्डी होटल तक की सड़क जर्जर है और विवेकानंद प्रेक्षागृह के सामने फैले अतिक्रमण को हटाकर सफाई तथा सड़क निर्माण कराया जाए। इसके साथ ही पूरे नगर पालिका क्षेत्र में सड़क, नाली, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएँ बहाल करने की आवश्यकता बताई गई।
मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि थोड़ी सी बारिश होते ही किर्ती पाली हॉस्पिटल से चण्डी होटल तक और चण्डी होटल से इमिरती कॉलोनी मोड़ तक सड़कें पानी में डूब जाती हैं, जिससे आवागमन प्रभावित होता है। उन्होंने चेयरमैन से जल निकासी व्यवस्था सुधारने और समस्याओं के जल्द निस्तारण की अपील की, साथ ही चेतावनी दी कि समाधान न होने पर मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य होगा।
कार्यक्रम में रोहित सोनकर, अतुल चौबे, सर्वेष तिवारी, रिषभ चौबे, आकाश मोदनवाल, विजय चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



