उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजफतेहपुरबड़ी खबरराज्यलखनऊ

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की, आभा आईडी रजिस्ट्रेशन और प्रसव संख्या बढ़ाने के निर्देश

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में योजनाओं की प्रगति, बजट व मरीज सेवाओं पर विस्तृत चर्चा

संवाददाता — बृजेन्द्र मौर्य, फतेहपुर
सब तक एक्सप्रेस

फतेहपुर। जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सभी प्रमुख योजनाओं, कार्यक्रमों और बजट खर्च की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही आभा आईडी पंजीकरण में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्वास्थ्य केन्द्रों का आभा आईडी पंजीकरण 61% से कम है, उनसे स्पष्टीकरण लिया जाए।

डीएम ने बताया कि ब्लॉक तेलियानी में आशा कार्यकर्ताओं की मॉनिटरिंग संतोषजनक नहीं पाई गई। इस पर संबंधित जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिन एपीएचसी में अक्टूबर माह में शून्य या एक प्रसव हुआ, उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सीडीपीओ अपने-अपने ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत चुनकर पिछले माह हुए प्रसव—सरकारी, गैर-सरकारी व होम डिलीवरी—की संयुक्त रिपोर्ट तैयार कराकर उपलब्ध कराएं।

आरबीएसके टीम को रेफरल बच्चों के नियमित फॉलोअप के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आशा बैठकों में गर्भवती महिलाओं के एएनसी व प्रसव से जुड़ी रिपोर्टों की संवेदनशीलता से समीक्षा की जाए और एएनसी रजिस्ट्रेशन बढ़ाए जाएं

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं की सभी जांचें समय से हों, टीकाकरण नियमित रूप से कराया जाए और हाई-रिस्क केसों का विशेष ध्यान रखा जाए। एनआरसी से डिस्चार्ज हुए बच्चों का फॉलोअप भी समयबद्ध तरीके से किया जाए।

बीएचएसएनडी दिवस पर सभी अनुमन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और आशा–आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव नयन गिरी, एसीएमओ, सीएमएस, डीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!