
सब तक एक्सप्रेस – फतेहपुर से बड़ी खबर
संवाददाता: बृजेन्द्र मौर्य, फतेहपुर
सब तक एक्सप्रेस
फतेहपुर। बिंदकी कस्बे में किन्नर समुदाय के दो गुटों के बीच चल रहा विवाद मंगलवार को उस समय तूल पकड़ गया जब मोनिका किन्नर के पक्ष में बड़ी संख्या में किन्नर तहसील परिसर स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग उठाई।
जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत क्षेत्र में जाकर बधाई लेने को लेकर हुई। बताया जाता है कि किन्नर इकबाल ने सोमवार को कोतवाली धमकी में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि मोनिका किन्नर और उनके साथी उनके क्षेत्र में जाकर बधाई वसूलते हैं। इसी मुद्दे को लेकर दोनों गुटों में कई दिनों से तनाव चला आ रहा है।
मंगलवार को मोनिका किन्नर अपने समर्थकों के साथ CO कार्यालय पहुंचीं। वहाँ उन्होंने पलटकर गंभीर आरोप लगाया कि इकबाल किन्नर उन पर जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है, जबकि वे स्वयं को सनातनी बताती हैं। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।



