रामगंगा में डूबा गन्ना लदा ट्रक, चालक ने मौत को दी मात—स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा
हुल्लापुर गांव के पास टूटी पुल की रेलिंग से खुली घटना की परतें, गोताखोरों की टीम लगा रही ट्रक की तलाश

संवाददाता—सब तक एक्सप्रेस
शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय”—यह कहावत मंगलवार रात शाहजहांपुर जिले में एक बड़े हादसे के बाद बिल्कुल सच साबित हुई। अल्हागंज थाना क्षेत्र के हुल्लापुर गांव के पास रामगंगा नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गन्ने से भरा ट्रक नदी में गिर गया, लेकिन गनीमत रही कि ट्रक चालक राजपाल ने किसी तरह मौत के मुंह से खुद को बाहर निकाल लिया।
घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है। राहगीरों ने पुल की लगभग 10 मीटर रेलिंग टूटी देखी और अनुमान लगाया कि कोई बड़ा वाहन नदी में गिरा है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर पुलिस टीम, सीओ जलालाबाद अजय राय, नायब तहसीलदार रोहित कटियार सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। रातभर नदी के तेज बहाव और गहराई के कारण ट्रक का कोई पता नहीं चल सका।
बुधवार सुबह चालक खुद पहुंचा, तो पुलिस भी रह गई दंग
सुबह लगभग 11 बजे ट्रक चालक राजपाल मौके पर आ पहुंचा। पुलिस ने जब उससे ट्रक के बारे में पूछा तो उसने जो बताया, वह चौंकाने वाला था।
राजपाल ने बताया कि बदायूं से रूपापुर चीनी मिल की तरफ जा रहा था तभी स्टेयरिंग फेल होने से ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ सीधा नदी में जा गिरा।
वह भी ट्रक के साथ पानी में गिर गया, जबकि उसे तैरना भी नहीं आता था।
राजपाल ने बताया कि किसी तरह डूबते–उतराते वह ट्रक से बाहर निकला। गोते लगाते हुए किनारे पहुंचा और फिर साहस जुटाते हुए पास स्थित एक मंदिर में जा पहुंचा। वहां मौजूद साधु ने आग जलाई, जिससे वह रातभर ठंड से बच पाया।
ट्रक की तलाश में गोताखोर लगाए गए
अल्हागंज के कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश राजपूत ने बताया कि गोताखोरों की टीम नदी में तलाश कर रही है। तेज बहाव और ज्यादा गहराई के कारण अभी तक ट्रक का पता नहीं चल सका है।
घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।



