दतिया में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन, कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
अंडर-19 क्रिकेट एवं थांग-ता प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को मिला प्रोत्साहन

सब तक एक्सप्रेस
दतिया
दतिया। रावतपुरा कॉलेज, दतिया में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय अंडर-19 क्रिकेट तथा थांग-ता U-14, U-17 और U-19 खेल प्रतियोगिताओं का समापन समारोह मंगलवार को उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े ने विजेता टीमों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया।
कलेक्टर वानखड़े ने खिलाड़ियों की प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं में ऊर्जा, आत्मविश्वास और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करते रहने और उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न आयु वर्गों में थांग-ता के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसे निर्णायकों और दर्शकों ने खूब सराहा। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आई टीमों ने हिस्सा लिया, जिससे खेल मैदान पर प्रतिस्पर्धा और उत्साह दोनों चरम पर नजर आए।

समापन अवसर पर कॉलेज प्रशासन, खेल अधिकारी, प्रशिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।



