
विशेष संवाददाता – बृजेन्द्र मौर्य सब तक एक्सप्रेस
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित पुलिस कार्यालय के विभिन्न प्रमुख प्रकोष्ठों का गहन और विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी का फोकस पारदर्शिता, डिजिटल रिकॉर्ड और शिकायतों के तेज एवं न्यायोचित निस्तारण पर रहा।
शिकायत प्रकोष्ठ का त्रैमासिक निरीक्षण
एसपी ने सबसे पहले शिकायत प्रकोष्ठ का त्रैमासिक निरीक्षण किया, जहां लंबित प्रकरणों की वर्तमान स्थिति और जांच की गुणवत्ता को बारीकी से परखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पूछा कि किस स्तर पर देरी हो रही है और उसे कैसे दूर किया जा सकता है।
विशेष जांच प्रकोष्ठ व डीसीआरबी का वार्षिक निरीक्षण
इसके बाद उन्होंने विशेष जांच प्रकोष्ठ और डीसीआरबी (जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान रिकॉर्ड के रख-रखाव, डिजिटलीकरण और अभिलेखों की सुरक्षा को गंभीरता से जांचा। एसपी ने साफ कहा कि रिकॉर्ड प्रबंधन में किसी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समयबद्ध निस्तारण पर कड़ा निर्देश
एसपी अनूप सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा—
“जनता की शिकायतों का त्वरित, पारदर्शी और न्यायसंगत निस्तारण पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। देरी या लापरवाही मिलने पर जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक प्रकोष्ठ जनता के भरोसे को सर्वोच्च प्राथमिकता दे और शिकायतों का निराकरण निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करे।
पुलिस कार्यकुशलता और जनविश्वास में वृद्धि की उम्मीद
एसपी के इस सख्त निरीक्षण और निर्देशों से विभाग में कार्यकुशलता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही इससे जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत होने की भी संभावनाएं हैं।



