
सब तक एक्सप्रेस,प्रयागराज।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्री 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस प्रारंभिक परीक्षा में कुल 11,727 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।
इस भर्ती परीक्षा में कुल 920 पदों पर चयन होना है, जिनमें 814 पद पीसीएस संवर्ग और 106 पद एसीएफ/आरएफओ के शामिल हैं।
आयोग ने बताया कि 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित इस परीक्षा के लिए 6,26,387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से केवल 42.5% अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई। प्रथम प्रश्नपत्र में 2,67,340 और द्वितीय प्रश्नपत्र में 2,65,270 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।
परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर परिणाम की आधिकारिक जानकारी दी।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि—
- मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम और ऑनलाइन आवेदन से संबंधित निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।
- अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और कट-ऑफ अंक अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद उपलब्ध कराए जाएंगे।
- इस परीक्षा से जुड़े मामलों में सूचना का अधिकार (RTI) के तहत कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।



