
सोनभद्र | सब तक एक्सप्रेस
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के सभागार में शुक्रवार को भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर का 70वां परिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने की, जबकि समारोह का संचालन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट ने कहा कि—
“डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने अपने अदम्य संघर्ष, अटूट संकल्प और दूरदर्शी विचारों से शोषित-पिछड़े वर्गों और अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति को अधिकार, सम्मान और समानता का आधार दिया। उनके प्रयासों ने भारत को एक आधुनिक, न्यायपूर्ण और संवेदनशील राष्ट्र बनाने की दिशा प्रदान की।”
प्रदीप कुमार ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए कहा कि—
“भारतीय संविधान के माध्यम से उन्होंने एक नए और आधुनिक भारत की नींव रखी, जहाँ समानता, अवसर की समानता, स्वतंत्रता का अधिकार, बंधुत्व और सामाजिक समरसता राष्ट्र-निर्माण के मूल मूल्य बन सके।”
वहीं, राजेश यादव एडवोकेट ने कहा कि—
“बाबा साहब का चिंतन, समाज सुधार की उनकी दृष्टि और न्याय के प्रति उनकी निष्ठा आगे आने वाली पीढ़ियों को एक समतामूलक, सशक्त और विकसित भारत के निर्माण हेतु निरंतर प्रेरित करती रहेगी।”
परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।



