
सब तक एक्सप्रेस
जयपुर। राजकीय कन्या महाविद्यालय, विद्याधर नगर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सामाजिक समरसता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं इकाई द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने की। उन्होंने एवं सभी उपस्थित अतिथियों ने डॉ. अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ. अलका त्रिपाठी ने छात्राओं को “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” का मूल मंत्र देते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी समाज को दिशा देते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मणिपाल विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. मुकेश कुमार कुमावत उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक समरसता ही राष्ट्र की मजबूती का आधार है।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र वर्मा एवं इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पंकज कुमारी ने भी सामाजिक समरसता पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ, मयंक जी और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर डॉ. अंबेडकर के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।



