
सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ।
लखनऊ/अयोध्या। गोशाईंगंज विधानसभा में तीन मृतकों के परिवारों को समाजवादी पार्टी की ओर से 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। यह सहायता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर दी गई।
इस संबंध में गोशाईंगंज विधानसभा प्रभारी चौ. लौटनराम निषाद ने बताया कि पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने तीनों परिवारों के घर जाकर चेक सौंपे।
किस परिवार को मिली सहायता
- पटाखा विस्फोट में मौत
पगलाभारी में 9 अक्टूबर को हुए पटाखा विस्फोट में जानकीपुर-लुतफाबाद निवासी रामसजीवन निषाद की मौत हो गई थी। उनकी पत्नी राजकला निषाद को चेक प्रदान किया गया। - बोन कैंसर से मौत
हरिहरपुर निवासी एवं सपा बूथ प्रभारी डॉ. राकेश कुमार यादव का कुछ दिन पहले बोन कैंसर से निधन हो गया था। उनकी पत्नी कमलेश यादव को 50 हजार की सहायता दी गई। - हार्ट अटैक से मौत
बरांव निवासी सपा कार्यकर्ता रामगनेश भारती की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। उनकी पत्नी माया गौतम को प्रतिनिधिमंडल ने 50 हजार का चेक सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग
चौ. लौटनराम निषाद के साथ पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, बीकापुर अध्यक्ष गयाप्रसाद यादव, अजीत पटेल, बलिराम मौर्य, अजाज खान, कपिंजल निषाद, रामकरन यादव एडवोकेट, रोली यादव, जेपी यादव, लवकुश यादव प्रधान सहित बड़ी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।



