टैलेंट हंट प्रतियोगिता में युवा कलाकारों ने जीता दिल, 23 दिसम्बर को होगा ग्रैंड फिनाले

रिपोर्ट — सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने की दिशा में “उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकादमी” द्वारा आयोजित “मिस एंड मिस्टर उत्तर प्रदेश–2025-26” टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को गोमती नगर के होटल सेवी ग्रैंड में हुआ। कार्यक्रम में करीब दो सौ प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों और निर्णायकों का दिल जीता।
कार्यक्रम के दौरान रंगारंग प्रस्तुतियों में गायन, नृत्य, अभिनय और मॉडलिंग का अनूठा संगम देखने को मिला। चयनित प्रतिभागी अब 23 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले ग्रैंड फिनाले में अपनी कला का जौहर दिखाएंगे। इस फिनाले में फिल्म जगत की प्रसिद्ध हस्तियों राजकुमार संतोषी, अनिल शर्मा, राहुल रॉय, सुरेंद्र पाल, अली खान, हेमंत बिरजे, उर्वशी सोलंकी, शुभी जोशी और संजय गगनानी की उपस्थिति प्रस्तावित है।
निर्णायक मंडल ने की प्रतिभा की सराहना
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर निधि खन्ना, कोरियोग्राफर दीप सच्चर, निहिल श्रीवास्तव, मिस उत्तर प्रदेश तनिष्क शर्मा, प्रभाती पांडे, वैष्णवी दुबे, अभिनेता पुष्पेंद्र सक्सेना सहित अजीम खान और अज़हर मिर्ज़ा शामिल रहे। सभी निर्णायकों ने प्रतिभागियों के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना की।
प्रस्तुतियों ने बांधा समा
टैलेंट राउंड में दीपांजलि त्रिपाठी ने सेमी क्लासिकल गीत पर आकर्षक नृत्य किया, जबकि अभिमन्यु राज ने अपनी गायकी से राहत फ़तेह अली की सूफियाना शैली को मंच पर जिंदा कर दिया। आयुषी सिंह ने “वो कृष्णा है” पर नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। राहुल प्रताप सिंह ने “तू ही रे” गीत सुनाकर सबका दिल जीता, वहीं शिवेन्द्र सक्सेना ने शायरी से कार्यक्रम में हिंदी अदब की महक घोल दी।
31 वर्षों से कला और संस्कृति का संरक्षण
संस्था के अध्यक्ष वामिक ने बताया कि उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकादमी पिछले 31 वर्षों से सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन कर प्रदेश की कला और संस्कृति को नई पहचान दिला रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो गायन, नृत्य, अभिनय, फैशन और मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं।
अब तक कानपुर, आगरा, वाराणसी, झांसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली और फैजाबाद सहित कई जिलों में ऑडिशन हो चुके हैं, जिनमें लगभग चार हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया। हर जिले से तीन युवक और तीन युवतियों का चयन कर उन्हें लखनऊ में होने वाले ग्रैंड फिनाले में प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा।



