
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ/गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के गोड़सरी–कौड़ीराम निवासी स्वर्गीय मुन्ना निषाद की पत्नी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह सहायता समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ. लौटनराम निषाद के प्रयासों से दिलाई गई।
गौरतलब है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में गोड़सरी–कौड़ीराम के मुन्ना निषाद की सामंतों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद चौ. लौटनराम निषाद पीड़ित परिवार से मिले थे और सहयोग का आश्वासन दिया था। उन्होंने मामले को अखिलेश यादव के संज्ञान में लाकर सहायता की मांग की, जिस पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने 50 हजार रुपये का चेक भेजा और संदेश दिया कि सरकार बनने पर पीड़ित परिवार की पूरी मदद की जाएगी।
आज चौ. लौटनराम निषाद के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गोड़सरी पहुंचा और स्व. मुन्ना निषाद की पत्नी को चेक सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम, विधानसभा अध्यक्ष रामनिरंजन यादव, पूर्व प्रत्याशी डॉ. संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती महिमा गौतम, राघवेन्द्र प्रधान, प्रभुनाथ यादव, ध्रुवकुमार दूबे, राजन यादव, रमेश साहनी, ओमप्रकाश यादव, राजेश साहनी, रामसमुझ यादव, जयप्रकाश यादव, रविप्रकाश यादव, पूर्व प्रधान इन्द्रजीत निषाद, राजेश प्रधान, धर्मेन्द्र प्रधान सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी है और न्याय की लड़ाई में पूरा सहयोग किया जाएगा।



