
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। एरा विश्वविद्यालय में दो दिवसीय चौथा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह सम्मेलन नेशनल एसोसिएशन ऑफ पैलिएटिव केयर फॉर आयुष और इंटीग्रेटिव मेडिसिन एसोसिएशन (NAPCAIM) द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य पैलिएटिव केयर और आयुष पद्धतियों के माध्यम से मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराना था।
सम्मेलन का संयुक्त आयोजन कैंसर एड सोसाइटी और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग, एरा विश्वविद्यालय ने किया। इसमें विभिन्न चिकित्सा क्षेत्र के डॉक्टर, शोधकर्ता, आयुष विशेषज्ञ और नर्सिंग छात्र शामिल हुए। विशेषज्ञों ने कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों में पैलिएटिव केयर की भूमिका, नई तकनीकों और शोध पर अपने विचार साझा किए।
सम्मेलन में डॉ. डी.पी. गुप्ता, डॉ. तरुणा, डॉ. प्रज्ञा डंगवाल और डॉ. मलिक ने पैलिएटिव केयर की जरूरत और जनजागरूकता पर जोर दिया।
कैंसर एड सोसाइटी की निदेशक नेहा त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ केजीएमयू और एरा मेडिकल कॉलेज में पैलिएटिव केयर सेंटर चल रहे हैं। आने वाले समय में अलग-अलग मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और ओल्ड एज होम में भी ऐसे सेंटर शुरू किए जाएंगे, ताकि अधिक लोगों को उपचार और जागरूकता मिल सके।



