उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

लखनऊ विश्वविद्यालय में ‘समता भाव मंजरी’ काव्य संगोष्ठी आयोजित

सब तक एक्सप्रेस।

लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कला मंच, लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के गांधी प्रतिमा पार्क में ‘समता भाव मंजरी’ काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति, लोक-आस्था, समरसता और काव्य परंपरा पर केंद्रित प्रस्तुतियाँ हुईं। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव रामजी अम्बेडकर का सजीव चित्रांकन किया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

युवा कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से सांस्कृतिक गौरव, सामाजिक चेतना एवं समरसता के भावों को अभिव्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन नवपीढ़ी में साहित्यिक चेतना जगाने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा देते हैं।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कला मंच अवध प्रांत के प्रांत सह संयोजक आशुतोष श्रीवास्तव ने किया। आरंभ संस्कृत विभाग के छात्र हर्षित द्वारा मंत्रोच्चारण से हुआ। कविता पाठ की श्रंखला में प्रखर, अविरल शुक्ल, सूर्यांश, रोहित, नवनीत कुमार के साथ दिव्यांश, शोभित, अनिल, उदय, मुकेश और राम लखन ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर किया।
कविता पाठ के पश्चात सभी कवियों एवं कला साधकों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान शिवम, मानसी, विवेकानंद, रुद्र और संजीव ने अम्बेडकर जी का सजीव चित्रांकन किया। गिटार वादन के माध्यम से अंशिका का भजन प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम का आकर्षण रहा, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय संयोजक (छात्र शक्ति-पत्रिका) विकास तिवारी, प्रांत सह संयोजक हर्षिका, जिला संयोजक अभिषेक, इकाई अध्यक्ष प्रत्यूष, जतिन शुक्ल, सुभांश, निर्जला सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!