
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। राजधानी में हजारों लोगों को बिना जल कनेक्शन के जारी किए जा रहे भारी-भरकम बिलों के विरोध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में विषय पर चर्चा के बाद संदीप बंसल ने स्पष्ट कहा कि जल संस्थान जल पर कर नहीं ले सकता, केवल उपभोग किए गए जल का मूल्य ही लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस विवाद को आगे बढ़ाते हुए नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी। इसके लिए लखनऊ के विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव और डॉ. नीरज बोरा से भी भेंट करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई और व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को और प्रभावी बनाकर कार्यवाही तेज करने का निर्णय हुआ।
संगठन ने बताया कि 12 दिसंबर को जरूरतमंदों की मदद के लिए ‘समर्पण दिवस’ के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन प्रदेश के सभी जनपदों में 12 से 27 दिसंबर तक किया जाएगा।
इसके अलावा “स्वदेशी अपनाओ-विदेशी भगाओ, एक राष्ट्र-एक चुनाव” विषय पर 10 जनवरी को लखनऊ में सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा नगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, आदर्श अग्रवाल, रज्जन लाल, प्रदेश मंत्री राधेश्याम कमलापुरी, सलाहकार अनुराग बंसल, सोशल मीडिया प्रभारी संजयनिधि अग्रवाल, जिला महामंत्री सनत गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।



