
सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने नवंबर माह की मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रिपोर्ट जारी कर दी है। जिलेवार विकास एवं राजस्व कार्यों के आधार पर तैयार इस रिपोर्ट में शाहजहांपुर जिला प्रथम स्थान पर रहा है। जबकि गौतमबुद्धनगर जिला 75वें यानी अंतिम स्थान पर पहुँच गया है।
रिपोर्ट के अनुसार शाहजहांपुर को 9.22 अंक मिले हैं, वहीं दूसरे स्थान पर कन्नौज, तीसरे पर हरदोई, चौथे पर ओरैया, पांचवें स्थान पर लखीमपुरखीरी रहा है।
सर्वाधिक पिछड़े जिलों में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, अयोध्या और बाराबंकी शामिल हैं।

सरकार द्वारा जारी रैंकिंग जिला स्तर पर चल रहे विकास, जनसेवा और राजस्व से जुड़े कार्यों के मूल्यांकन पर आधारित है।
पूरी सूची में सीतापुर जिले को 8.75 अंक मिलते हुए 20वां स्थान प्राप्त हुआ है।
देखिए—जिलों की पूरी रैंकिंग रिपोर्ट (चित्र में)



