
लखनऊ,सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। राजधानी स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी से मुलाकात कर पूर्व ऊर्जा मंत्री ललई यादव ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों से भी बातचीत कर इलाज की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान अतरौलिया विधायक डॉ. संग्राम सिंह यादव भी उनके साथ मौजूद रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने वरिष्ठ नेता की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि राम गोविंद चौधरी समाजवादी मूल्यों और जनसेवा की मजबूत पहचान हैं, और उनके अच्छे स्वास्थ्य की शुभेच्छा पूरे प्रदेश की जनता कर रही है।
सब तक एक्सप्रेस परिवार भी प्रभु से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।



