
इटावा,सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ/इटावा। इटावा महोत्सव के तहत गुरुवार को नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स के संयोजन में प्रदर्शनी पंडाल में क्विज कॉन्टेस्ट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश यादव (ए.डी.आई.ओ.एस. इटावा) सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में क्विज प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के ज्ञान, एकाग्रता और बौद्धिक क्षमता को मजबूत करते हैं।
दो वर्गों में हुआ आयोजन — जूनियर और सीनियर
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की 23 टीमों तथा सीनियर वर्ग की 21 टीमों ने प्रतिभाग किया। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आयोजक संस्थान नारायन कॉलेज ने प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया।
जूनियर वर्ग परिणाम
चार राउंड के मुकाबले में चयनित टीमों में—
- प्रथम : जयोत्री एकेडमी, भरथना
- द्वितीय : एस.एस. मेमोरियल स्कूल, सैफई
- तृतीय : सेंट मेरी इंटर कॉलेज
सीनियर वर्ग परिणाम
फाइनल राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों में—
- प्रथम : संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल
- द्वितीय : सेंट मेरी इंटर कॉलेज
- तृतीय : सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज, जसवंतनगर
विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
क्विज प्रतियोगिता से होता है मानसिक विकास : डॉ. धर्मेंद्र शर्मा
कार्यक्रम संयोजक एवं प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता एक महत्वपूर्ण माइंड गेम है, जो विद्यार्थियों में ज्ञान, स्मरण शक्ति और तार्किक क्षमता को विकसित करती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बड़ी सहायता मिलती है।
कार्यक्रम संचालन एवं सहयोग
कार्यक्रम का संचालन उरूसा रिज़वान एवं कृष्ण गोपाल त्रिवेदी ने किया। डिजिटल प्रसारण में रूपेश कुमार, एंजिल तोमर और अरुण कुमार का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की पूरी टीम ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
—सब तक एक्सप्रेस



