
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में आयोजित स्व. जगत सिंह भाटी क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष डॉ. शशि यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम का आयोजन युवा सपा नेता अक्षय भाटी द्वारा किया गया था।
समारोह में डॉ. शशि यादव ने आयोजन समिति का धन्यवाद करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल केवल जीतने का नहीं बल्कि खेल भावना और आपसी प्रेम का माध्यम है। खेल मैदान पर प्रतिद्वंद्विता के बावजूद खिलाड़ियों के बीच प्रेम और सम्मान बना रहना चाहिए।
डॉ. शशि यादव ने जीवन और खेल के अनुभवों को जोड़ते हुए कहा कि जैसे प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सुख-दुख का उतार–चढ़ाव आता है, उसी प्रकार खिलाड़ियों के जीवन में जीत और हार दोनों का समान महत्व है। हर स्थिति से सीख लेकर आगे बढ़ना ही एक सफल खिलाड़ी की पहचान होती है।
उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हार को कभी निराशा न समझें और जीत को घमंड का कारण न बनने दें। निरंतर प्रयास और अनुशासन ही खेल में उत्कृष्टता का मार्ग है।
— सब तक एक्सप्रेस



