उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन की प्रदेशव्यापी बैठक संपन्न, वुड एबिलिटी रिपोर्ट में देरी पर व्यक्त की चिंता

सब तक एक्सप्रेस।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक ऐशबाग स्थित होटल स्काई हाइ में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी ने की। बैठक में प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों ने टिम्बर व्यापारियों की समस्याओं, लाइसेंस प्रक्रिया और संगठन विस्तार पर चर्चा की।

मोहनीश त्रिवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सात वर्षों से लाइसेंस के लिए संघर्ष कर रहे पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों को लाइसेंस देकर उनके जीवन को नई दिशा दी है। इसके लिए एसोसिएशन लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा और वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना के प्रति आभार जताता आ रहा है।

हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि वुड एबिलिटी की रिपोर्ट में देरी के कारण सैकड़ों पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों के लाइसेंस अभी तक लंबित हैं। एसोसिएशन ने देहरादून से सर्वे रिपोर्ट जल्द पूर्ण करवाने की मांग दोहराई, ताकि लंबित लाइसेंस शीघ्र जारी हो सकें।

बैठक में संगठन विस्तार पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रदेश और जिले स्तर पर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र सौंपे गए। बताया गया कि इन पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह अगले वर्ष लखनऊ में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —
प्रदेश महासचिव अख्तर खान, विधिक सलाहकार अशिष त्रिवेदी, उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, संरक्षक अजीत सिंह, अनिल कुमार, मीडिया प्रभारी दिवाकर प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह (अयोध्या), अम्बरीष गुप्ता, हाजी फारुख (मेरठ), छोटू शर्मा (हरदोई), मो. रजा (अमरोहा), जमीर, सत्यनारायण, एजाज खान, वसीम अहमद सहित कई जिलों के पदाधिकारी।

— सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!