
गोल्ड-सिल्वर मार्केट में अभूतपूर्व उछाल
अमेरिकी फेड रिजर्व की ब्याज दरों में कमी का असर भारतीय कमोडिटी मार्केट पर साफ दिखा। MCX पर सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई।
गोल्ड ऑल टाइम हाई
24 कैरेट सोना 2.02% मजबूत हुआ और 1,32,422 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। डे-हाई 1,32,497 रुपए तथा डे-लो 1,30,119 रुपए रहा। पिछले सत्र में इसकी कीमत 1,29,796 रुपए थी।
सिल्वर में रिकॉर्ड तोड़ तेजी
चांदी ने लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड बनाया और 1,98,786 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। चांदी का यह स्तर अब तक का सबसे ऊंचा है। इसमें 5.18% यानी 9280 रुपए की छलांग देखी गई।



