
लखनऊ/अयोध्या – सब तक एक्सप्रेस
अयोध्या में हाल ही में हुए दो अलग-अलग हमलों में घायल पत्रकार राममूर्ति यादव और शिवकुमार वर्मा से गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मुलाकात कर स्वास्थ्य जानकारी प्राप्त की और कार्रवाई की मांग उठाई।
पत्रकार राममूर्ति यादव पर हमले का मामला
कुछ दिनों पूर्व हिन्दुस्तान अखबार के पत्रकार राममूर्ति यादव पर कार्यालय के बाहर रॉड से हमला किया गया था, जिसमें उनके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि पत्रकार के परिजनों के अनुसार “मुख्य साजिशकर्ता अभी फरार है।”
आज चौ. लौटनराम निषाद (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सपा पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ) ने उनके घर पहुँचकर मुलाकात की। उनके साथ विजय बहादुर वर्मा, जगन्नाथ, रीतेश यादव, सूरज निषाद, डा. रामप्रताप यादव, राममूर्ति यादव पूर्व प्रधान, शंकर यादव, रामानंद यादव, राजकुमार निषाद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चौ. निषाद ने प्रशासन से मुख्य आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो उसके प्रतिष्ठान पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
शिवकुमार वर्मा पर हमले की घटना
गोशाईंगंज विधानसभा क्षेत्र के शिवकुमार वर्मा, जो बूथ प्रभारी बताए जाते हैं, से भी नेताओं ने मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर में जाकर मुलाकात की। परिजनों ने आरोप लगाया कि 8 दिसंबर को कुछ लोगों ने उन पर रॉड से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। आरोपित अब तक गिरफ्तारी से बाहर बताए जा रहे हैं।
नेताओं ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए यथासंभव सहायता का भरोसा दिलाया और कहा कि वे इस मामले को संगठन स्तर पर भी रखेंगे।
मुलाकात के दौरान विजय बहादुर वर्मा, अवधेश वर्मा, जगन्नाथ पाल, संदीप यादव सन्नी, छोटू पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
— सब तक एक्सप्रेस



