
लखनऊ – सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। सामाजिक समरसता, वंचित-शोषित वर्गों के अधिकारों और राष्ट्रीय एकता को समर्पित डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच का स्थापना दिवस शनिवार को संगठन के केंद्रीय कार्यालय—चंचल कॉम्प्लेक्स, बर्लिंगटन—में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रेरणादायी विरासत को नमन किया।
कार्यक्रम में मंच के राष्ट्रीय संरक्षक माननीय राम बहादुर (पूर्व I.A.S.) की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के विचार आज भी सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय एकता की सबसे मजबूत राह दिखाते हैं। मंच का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को साथ लेकर समतामूलक व्यवस्था स्थापित करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष भवन नाथ पासवान ने की। उन्होंने मंच की स्थापना से लेकर आज तक की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि—
“हमारा लक्ष्य केवल कार्यक्रम मनाना नहीं, बल्कि बाबासाहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और एक न्यायपूर्ण समाज का निर्माण करना है।”
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष आशाराम सरोज ने किया।
इंजी. एस.पी. सिंह ने संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान और गांव-गांव जागरूकता कार्यक्रम चलाने की अपील की।
मंच के मुख्य पदाधिकारी—प्रदेश प्रभारी राम सिंह, प्रदेश महासचिव हनीफ खान, डॉ. जयप्रकाश, उपाध्यक्ष वीरेंद्र हांडा, इंजी. राम सजीवन, प्रहलाद मौर्य, संत दीन, पीतांबर प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष मोहनलालगंज रामपाल प्रधान—सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
स्थापना दिवस का यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और सामाजिक समरसता को मजबूत करने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।
— सब तक एक्सप्रेस



