
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। अखिल भारतीय ब्रह्म समाज द्वारा बसंत पंचमी (23 जनवरी 2026) के पावन अवसर पर लखनऊ में विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विद्वान आचार्यों द्वारा विधि-विधान से बच्चों का विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराया जाएगा।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने बताया कि विद्यारंभ संस्कार के दौरान पहले माँ सरस्वती का पूजन किया जाएगा, तत्पश्चात आचार्यों द्वारा बच्चों को पाटी (स्लेट) पर अक्षर लेखन कराकर शिक्षा की विधिवत शुरुआत कराई जाएगी। कार्यक्रम में शामिल बच्चों को निःशुल्क पाटी (स्लेट), चाक एवं पुस्तकें प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि जिन अभिभावकों को अपने बच्चों का विद्यारंभ संस्कार कराना है, वे संगठन के प्रदेश महासचिव कौशिक बनर्जी के मोबाइल नंबर 9450650144 पर संपर्क कर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.पी. अवस्थी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय महामंत्री देवेंद्र शुक्ल के मार्गदर्शन में संगठन की टीमें घर-घर संपर्क कर अधिक से अधिक बच्चों को इस संस्कार में सम्मिलित होने के लिए जागरूक कर रही हैं, ताकि शिक्षा के प्रति संस्कार और संस्कृति की भावना को मजबूत किया जा सके।
इस अवसर पर संस्थापक सदस्य सुधांशु शुक्ल, कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष कोमल द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी बाजपेई, दयाशंकर पाण्डेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष गोविंद प्रसाद मिश्र, चंद्र प्रकाश मिश्र, शेषमणि दुबे, अवधेश त्रिवेदी, धारा नाथ मिश्र, करुणा सारस्वत, अंजली बाजपेई, डॉ. स्मिता मिश्रा, प्रभा मिश्रा, अंजनी कुमार दीक्षित, विकास मिश्र, नवनीत ओझा, धर्मेंद्र अवस्थी, शैलेन्द्र शुक्ल सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
— सब तक एक्सप्रेस



