जन चौपाल में गूंजा बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश, उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं—संदीप मिश्रा

ब्यूरो चीफ सतीश पाण्डेय, सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने बुधवार को रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के चतरा ब्लॉक अंतर्गत जगदीशपुर लिलारी में जन चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौपाल में बिजली विभाग द्वारा कथित उत्पीड़न को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिली।
मिश्रा ने कहा कि “हम अपने परिवारीजनों का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकारें जनसंवेदना से चलती हैं, लेकिन बिजली विभाग आज जनता को परेशान करने में सबसे आगे है।” ग्रामीणों ने शिकायत की कि उनके घरों में सीमित विद्युत उपयोग—कुछ सीएफएल बल्ब और एक पंखा—के बावजूद डेढ़ लाख रुपये तक के बिल थमा दिए जा रहे हैं।
मोर्चा संयोजक ने बताया कि इस मुद्दे पर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की गई है और स्थलीय सत्यापन कर वास्तविक खपत के आधार पर बिल निर्धारण की मांग रखी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा बड़े आंदोलन को बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।
जन चौपाल में राम रक्षा बिन्द, रविन्द्र बिन्द, वीरेन्द्र बिन्द, सत्रुधन बिन्द, आकाश चौहान, शिव बिन्द, विजय चौहान, संजय बियार, आशुतोष सिंह, परमा, शिवा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।



