मनोरंजन

Priyanka Chopra ने बताया निक जोनस से सबसे पहले कहां हुई थी मुलाकात, कपिल बोले- हम पे तो केस…

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो नेटफ्लिक्स पर अपने चौथे सीजन के साथ 20 दिसंबर को रात 8 बजे वापसी कर रहा है। इस बार प्रियंका चोपड़ा पहली मेहमान होंगी, जो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ का प्रचार करेंगी। हाल ही में जारी प्रोमो में प्रियंका कपिल को उनके वजन घटाने और अंग्रेजी बोलने पर चिढ़ाती नजर आईं। शो में सुनील ग्रोवर, किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक भी मजेदार अंदाज में दिखाई देंगे।

 बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का कॉमेडी शो अपने चौथे सीजन के साथ वापसी करने वाला है। इस बार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) शो की पहली गेस्ट होंगी। इसका प्रीमियर 20 दिसंबर को रात 8 बजे होगा। खबरों के अनुसार, प्रियंका शो में एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ के प्रचार के लिए आ रही हैं।

कपिल की फिटनेस पर प्रियंका ने किया सवाल

हाल ही में इसका एक प्रोमो शेयर किया गया। प्रोमो में प्रियंका की शानदार एंट्री दिखाई देती है, जहां वह कपिल के वजन घटाने को लेकर उन्हें चिढ़ाती हैं। गर्व से भरे कपिल अंग्रेजी में जवाब देते हैं, ‘दरअसल, मैं चार हीरोइनों के साथ काम कर रहा था, जिसका जिक्र वह ‘किस किसको प्यार करूं 2′ के संदर्भ में करते हैं। प्रियंका को यह सुनकर हंसी आ जाती है।’

प्रियंका कपिल के मजे लेते हुए कहती हैं, ‘अंग्रेजी में बहुत पट-पट-पट बात कर रहा है।’ कपिल फिर उनसे कहते हैं कि वह उनसे अंग्रेजी में बात कर सकती हैं, लेकिन जैसे ही प्रियंका अपनी हाईफाई शब्दावली का प्रयोग करने लगती हैं, घबराए हुए कपिल मजाक में कहते हैं, “यह वाली अंग्रेजी अब तक भारत नहीं आई है।”

बाद में, प्रोमो में किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक को उनके बाहुबली अवतार में दिखाया गया, जिसे देखकर प्रियंका हंसते-हंसते लोटपोट हो गईं। उन्हें यह कहते हुए सुना गया, ‘मैं भूल ही गई थी कि ये लोग इस शो में कितना हंसाते हैं।’

सुनील ग्रोवर ने मारा मजेदार जोक

प्रोमो में आगे, कपिल ने प्रियंका से पूछा कि वह अपने पति, गायक निक जोनास से कैसे मिलीं, उन्होंने मजाक में कहा, “कबूतर से मैसेज आया था उसका?” इस पर PeeCee जवाब देता है, “कबूतर नहीं, लेकिन ट्विटर की जो चिड़िया है उससे…”। कपिल फिर चुटकी लेते हैं, “ट्विटर पर हम भी हैं, हम पर केस हो गए, साजन परदेस हो गए…” प्रोमो में पीसी को सुनील ग्रोवर के साथ मजेदार सेगमेंट में फन करते हुए भी देखा जा सकता है। इसमें वो एक मजेदार लाइन बोलते हैं जोकि काफी वायरल हो रही है। सुनील कहते हैं- “कितने भी लैपटॉप आ जाएं प्रियंका जी, पर जो बात पीसी में है, वो किसी में नहीं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!